PGDCA ka Full Form – “Post Graduate Diploma in Computer Application” है।
इस कोर्स का उद्देश्य यह है, की छात्रों को कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करना और तकनीकी, पेशेवर और संचार कौशल विकसित करना है।
आप हमारे द्वारा PGDCA course की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है, इस जानकारी को पढ़ने के बाद इसमें आपके लिए प्रवेश प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
इस course को पूरा करने के बाद छात्र IT companies, baking sector, health industry और entertainment sector आदि में रोजगार प्राप्त कर सकते है।
आगे आप जानेंगे PGDCA kya hai इसके पहले अपने जाना की PGDCA ka Full Form और यह कोर्स क्यों किया जाता है।
Contents
What is PGDCA? – PGDCA kya hai
PGDCA एक Post graduate diploma course है। यह कोर्स theory और practical पर आधारित होता है, और यह graduate level का कोर्स होता है।
जो छात्र graduation के बाद कंप्यूटर क्षेत्र में रूचि रखते है। वह इस कोर्स को कर सकते है।
यह छात्रों के लिए महत्वपूर्ण course है, क्योंकि आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
इसको करने से आपको basic कंप्यूटर के साथ पूर्ण कंप्यूटर ऑपरेटिंग का ज्ञान प्राप्त होगा और साथ ही विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर भाषा का ज्ञान भी मिलेगा।
अब आपको PGDCA ka full form और PGDCA क्या है, के अलावा इस कोर्स के फायदे के बारे में जरूर जानना चाइये, तो आइए जानते है।
PGDCA Course के क्या फायदे है – What are the benefits of PGDCA Course?
- इस course को अतरिक्त योग्यता के रूप में माना जाता है। जिसेस आपको public और private sector में job करने का मौका मिल सकता है।
- यह PG level diploma course है, कोर्स पूरा होने के बाद सफल उम्मीदवारों को PG diploma प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
- इस कोर्स को करने के बाद आप डेटाबेस प्रबंधन, सिस्टम विश्लेषण, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर विकास का अध्यन कर सकते है, जोकि आपके व्यापर में उपयोगी है।
- इस course से आपको को सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों, बीमा, बैंकिंग, लेखा(accounting), ई-कॉमर्स, विपणन (marketing) और बहुत कुछ में रोजगार खोजने में मदद मिलेगी।
- PGDCA course का दूसरा फायदा यह है, की इसको करने के बाद आप direct MSc (IT) और MCA (Master of computer Application) के second year में admission ले सकते है।
PGDCA में प्रवेश – Admission of PGDCA
इस कोर्स को आप किसी भी मान्यता प्राप्त Institute/University से कर सकते है।
इसमें जुलाई और जनवरी के महीने में यानि साल में दो बार आप प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
PGDCA कोर्स की योग्यता – Qualification of PGDCA Course
इस course को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से Bachelor’s degree प्राप्त होना चाहिए या आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।
PGDCA कोर्स की अवधि – Duration of PGDCA Course
इस कोर्स की अवधि एक साल की होती है,
और यह दो semester में होता है।
पहला semester मई के end में
और दूसरा दिसंबर के end में होता है।
PGDCA Course कहाँ से करें?
कोर्स की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद यदि आप इस कोर्स को करना चाहते है। तो उसके लिए आपको पहले एक साल का समय देना होगा और अच्छे से अभ्यास करना होगा।
यह कोर्स आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी जैसे की-
- Sikkim Manipal University
- Indra Gandhi National Open University (IGNOU)
- Makhanlal Chaturvedi National University
इसके अलावा आप नजदीकी इंस्टिट्यूट या कॉलेज से भी इस कोर्स कर सकते है।
PGDCA Syllabus
सभी University का PGDCA Syllabus अलग-अलग होता है। लेकिन यहां हम आपको common syllabus उपलब्ध करा रहे हैं-
• Fundamentals of computers and Information Technology
• PC Package (MS Word, MS Excel, MS PowerPoint)
• Database Management (MS Access, MS SQL)
• Fundamental of Multimedia
• Programming Languages (C, C++, VB.net, ASP.net, etc)
• IT Trends and Technologies
• Internet
• Web Designing
• DTP (Desktop Publishing)
• Financial Accounting With Tally
• Project work
PGDCA Notes in Hindi
- Fundamental of computer in Hindi
- History of computer in Hindi
- Generation of computer in Hindi
- Types of computer in Hindi
- Basic components of computer system in Hindi
- Input devices of computer in Hindi
- Output devices of computer in Hindi
- Advantages of computer education
- What is 3D printer in Hindi
- Computer network in Hindi
- Components of computer network
- Types of computer network
- What is Internet in Hindi
- What is computer virus in Hindi
- All computer shortcut keys in Hindi
Conclusion
PGDCA ka Full Form के आलावा देखा जाये तो यह कोर्स Basic level पर एक बहुत ही अच्छा syllabus और knowledge देता है।
इसके साथ साथ यदि आप किसी एक programming language में expert बनना चाहते हैं,
तो आपको सम्बंधित language का कोर्स करना होगा।
एक बहुत महत्वपूर्ण बात जो हमें समझना चाहिए की कोर्स कोई भी हो,
जब तक हम उसकी step by step practice नहीं करेंगे,
तो उसका सही उपयोग नहीं सीख पाएंगे, इसलिए practice लगातार एवं अच्छी होनी चाहिए।
यदि इस कोर्स के बाद आप कोई जॉब करना चाहते हैं,
तो आपको self study और self practice के साथ अपनी skill को और बेहतर बनाना जरुरी है।
आशा है की आप PGDCA ka Full Form और PGDCA course details के बारे में सब कुछ आसान भाषा में समझ गए होंगे, यदि आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।
हमारे द्वारा यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर ताकि वह भी इस कोर्स का लाभ उठा सकें।
Sukriya aap ne mere sare doubts clear kar diya