5 Types of Computer Network – कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार

types of computer network

कंप्यूटर नेटवर्क में कंप्यूटर और अन्य उपकरणों को उनके नेटवर्क के आकार के आधार पर एक दूसरे से जोड़ा जाता है। जोकि एक दूसरे के डाटा , एप्लीकेशन और संसाधनों को शेयर करते है, और संचार को बनाये रखते है।
नीचे दिए गए diagram के द्वारा Types of Computer Network के बारे में आसानी से समझा जा सकता है।
यह मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं।

Four types of computer network

  • LAN
  • MAN
  • WAN
  • PAN
  • Wireless
Network types - Types of computer network
Network types

LAN (Local area network)

इसका का पूरा Local area network है। इसमें एक या एक से अधिक कंप्यूटर और अन्य डिवाइस को आपस में जोड़ा जाता है।
यह एक कमरे या एक बिल्डिंग तक सिमित रहता है। यह एक basic नेटवर्क होता है।

इस नेटवर्क में कंप्यूटर को आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के से जोड़ा जाता है।
इस प्रकार जोड़ने की प्रक्रिया को हम topology कहते है।

Diagram of Local area network - What is LAN?
Diagram of Local area network

विशेषताएँ –

  • इसकी data transfer rate बहुत तेज होती है। क्योंकि इसका प्रयोग छोटे क्षेत्र जैसे की ऑफिस या बिल्डिंग में किया जाता है।
  • इसमें काम खर्च होता है। क्योंकि इसमें hub, network adapter और Ethernet cable का प्रयोग किया गया है।
  • यह एक सुरक्षित नेटवर्क है।
  • इसको maintain करना आसान होता है।

MAN (Metropolitan area network)

इसका पूरा नाम Metropolitan area network है। यह नेटवर्क एक शहर को दूसरे शहर और एक देश को दूसरे देश से आपस में जोड़ता है।
इसको बनाने के लिए विभिन्न LAN को टेलीफोन लाइन के द्वारा interconnect किया जाता है, जोकि बड़े क्षेत्र को कवर करता है।

MAN का उपयोग सरकरी एजेंसियां नागरिकों और निजी उद्योगों से जुड़ने के लिए करते है।
इसमें अधिक उपयोग होने वाले protocol के नाम है – RS-232, Frame Relay, ATM, ISDN, OC-3, ADSL, आदि।

MAN के उपयोग से एक शहर के बैंको, कॉलेजों के बीच संचार किया जाता है, और एयरलाइन रिजर्वेशन भी किया जाता है।

 Diagram of Metropolitan area network - what is MAN?
Diagram of Metropolitan area network

विशेषताएँ –

  • Fiber optic cable का उपयोग करके यह नेटवर्क उच्च क्षमता और उच्च गति प्रदान करता है।
  • यह बड़े नेटवर्क (WAN) के लिए एक अच्छी backbone प्रदान करता है।
  • यह Local Area Network और Wide Area Network के बीच कार्य करता है।
  • यह नेटवर्क Local Area Network से बड़ा और Wide Area Network से छोटा है। आमतौर पर यह शहर का 50 km area कवर करता है।

WAN (Wide area network)

WAN का पूरा नाम Wide area network है। यह प्राइवेट या दूसरी कंपनी की लाइन को किराय पर लिया गया नेटवर्क होता है।
यह नेटवर्क LAN और MAN से मिलकर बना होता है।

इसका उपयोग बड़े area को कवर करने लिए किया जाता है, जैसे की कोई country, state और यह तक की पूरी दुनिया को भी कवर कर सकता है।
WAN को design और maintain करना आसान काम नहीं है।

इसका सबसे अच्छा उदहारण है। Internet connection और अन्य उदहारण जैसे की private network, mobile broadband (3G,4G) आदि।

Diagram of Wide area network - what is WAN?
Diagram of Wide area network

Wide area network से लाभ –

  • केंद्रीयकृत प्रणाली (Centralized system) – Wide area network में centralized system होता है। इसलिए हमें email, files और backup server खरीदने की आवश्यकता नहीं होती।
  • Update work – जब कुछ user सर्वर पर live कार्य करते है, तो वह कुछ ही seconds में update files प्राप्त कर और भेज सकते है।
  • Sharing – इस नेटवर्क के माध्यम से सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और संसाधनों को शेयर कर सकते है।
  • Universal business – हम दुनिया भर पर इंटरनेट से व्यापार कर सकते है।
  • उच्च बैंडविड्थ – अगर हम leased lines का उपयोग करते है, तो यह हमे high bandwidth प्रदान करता है। क्योकि high bandwidth data transfer rate को बढ़ाता है।

Wide area network से हानि –

  • सुरक्षा की समस्या -WAN नेटवर्क में LAN और MAN का उपयोग होता है। इसमें दोनों technology combined होती है। इसलिए इसमें सुरक्षा की समस्या अधिक हो जाती है।
  • Antivirus की आवश्यकता -इंटरनेट द्वारा डाटा का अदन-प्रदान किया जाता है। लेकिन बीच में hackers द्वारा डाटा को hack किया जाता है।
    इसलिए इसको सुरक्षीत रखने के लिए Firewall (Antivirus) सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है।

    इसके अलावा कई बार virus बाहर से भी हमारे कंप्यूटर में inject किये जा सकते है, तब भी हमें antivirus सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है।
  • अधिक महंगा – इस नेटवर्क को स्थापित करने में खर्च अधिक होता है। क्योकि इसमें router और switch का उपयोग किया जाता है।
  • Maintenance – यह बड़े क्षेत्र को कवर करता है। इसलिए इसके रखरखाव के लिए technician को नियोजित किया जाता है।

PAN (Personal area network)

Personal area network सबसे छोटा नेटवर्क है। यह नेटवर्क यूजर की personal डिवाइस को connect करने के काम आता है।
इस विचार को लाने वाले पहले व्यक्ति थॉमस ज़िम्मरमैन, जोकि एक research scientist थे।

PAN की connectivity range 10 मीटर (30 फीट) की होती है।
इस नेटवर्क को विकसित करने वाली devices है – लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन, मीडिया प्लेयर और प्ले स्टेशन, प्रिंटर आदि।

Diagram of Personal area network - what is PAN?
Diagram of Personal area network

Personal area network दो प्रकार के होते है

  • Wireless PAN – यह नेटवर्क बहुत काम रेंज का होता है। इसे wireless technique के उपयोग से विकसित किया गया है,
    जैसे की Wi-Fi और Bluetooth
  • Wired PAN – यह नेटवर्क USB का उपयोग करके बनाया गया है।

Internet-work

एक network के networks को inter-network या internet भी कहा जाता है। Internet-work सभी WAN को जोड़ता है, और इसे LAN और home network से भी जोड़ा जाता है।
यह नेटवर्क ग्रह का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

इंटरनेट IP (Internet protocol) suit उपयोग करता है। यह इंटरनेट अपने users को जानकारी का विशाल हिस्सा शेयर और उपयोग करने में योग्य बनता है।

यह World wide web (WWW), File transfer protocol (FTP), email services, audio और video streaming आदि का उपयोग करता है,
और एक बड़े स्तर पर Client-Server model के रूप कार्य करता है।

Diagram of Internetwork - types of nework
Diagram of Internet-work

Internet विभिन्न महाद्वीपों को आपस में जोड़ने के fiber optic cable का उपयोग करता है।
यह public, private, commercial, industrial और government क्षेत्रों और उनके कंप्यूटर नेटवर्क के बीच परस्पर संबंध को भी inter-network रूप में परिभाषित किया जा सकता है।

Types of Computer Network का एक प्रकार Internet work भी है, जो हमें कई प्रकार की सुविधा प्रदान करता है, जोकि इस प्रकार है –

  • Website
  • E-mail
  • Instant Messaging
  • Blogging
  • Social Media
  • Marketing
  • Networking
  • Resource Sharing
  • Audio and Video streaming
  • Live Broadcasting

Related post

types of computer network infographic

आपने जाना –

Types of Computer Network in Hindi में आपने जाना सभी प्रकार के नेटवर्क जैसे की Different types of computer network, types of computer network, What is LAN? What is MAN? What is WAN? What is PAN? What is Internet-work? Advantages of computer network और disadvantage of computer network के बारे में और
यदि आपके मन में इससे जुड़े कोई सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर mail भी कर सकते है।

Types of Computer Network in English

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top