Top 10 uses of MS Word – माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के उपयोग

Uses of MS Word

Microsoft Word एक word processing application जिसके उपयोग से आप कई प्रकार के document तैयार कर सकते है। तो आइए Tutotrial in Hindi में आप जानेंगे की MS Word का उपयोग कैसे करें uses of MS Word in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के उपयोग – Uses of MS Word

Business uses of MS Word

आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के द्वारा सभी प्रकार के official document तैयार कर सकते है। इसमें एक सबसे शानदार function है template
जिसका उपयोग करके आप पहले से तैयार letterhead samples, bills, cash memos, joining letters, और receipts डाउनलोड कर सकते है।

इसमें आप अपने व्यवसाय से सम्बंधित सभी प्रकार के अकाउंट मैनेजमेंट कार्य कर सकते है।
Mail merge के उपयोग से आप एक email एक साथ हज़ारों लोगो को भेज सकते है।
किसी अन्य editor की तुलना में MS Word में कार्य करना बहुत आसान है।

यदि आपको अपने काम से सम्बंधित कोई खोज करना है, तो इंटरनेट की सहायता से आप MS Word पर ही खोज कर सकते है।
इसके लिए आपको कोई भी search engine का उपयोग नहीं करना होगा।

The Business Guide to Microsoft Office

Education uses of MS word

शिक्षा के लिए यह सबसे अच्छा टूल है। आप इसमें text, word art, table, image, bullets, colors, और smart art आदि का उपयोग करके अपने lecture से सम्बंधित कोई भी document file तैयार कर सकते है।
जिससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति दिलचस्प पड़ता है।

इसके अलावा Hindi और english typing करके, अलग-अलग font style, symbols और equations का उपयोग करके, इसमें question paper तैयार कर सकते है ।
इसकी सहायता से आप निश्चित स्थिति के लिए application, letter और notice भी टाइप कर सकते है।

Personal uses of MS word

इसमें पहले से बने template का उपयोग करके या फिर insert tab (जैसे- table, shapes, pictures, wordart आदि) और format tab (जैसे- styles, colors, border, effects, positions आदि) के functions का उपयोग करके आप birthday card, invitation card और festival card तैयार कर सकते है।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक personal diary की तरह है। इसमें आप अपने रोज के कार्यों को लिख सकते है। जैसे की शॉपिंग लिस्ट कोई तैयार कर सकते है।

Uses of MS word for a job

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का basic course करके आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है।
यह एक बहुत ही अच्छा कौशल है और इसको करने आप अपनी कंप्यूटर पर काम करने की productivity को बड़ा सकते है।

Free online computer course in Hindi

Uses of MS word to create assignments, notes, and resume

इसकी सहयता से आप बहुत अच्छे notes, assignments और resume तैयार कर सकते है।
इसमें fonts, styles, paragraph, text box, format text और font color आदि का उपयोग कर सकते है।
इसके अलावा आप table और watermark का उपयोग भी कर सकते है

Uses of ms word to create book

Microsoft word का उपयोग पूरी दुनिया कई लोग कर रहे है। इसमें article लिखना बहुत आसान है।
इसका उपयोग book और newsletters प्रिंट करने के लिए किया जाता है।
क्योंकि प्रिंटिंग करने के इसमें बहुत शानदार फीचर्स उपलब्ध है।

Document editing-uses of MS Word

किसी भी book को तैयार करने में उसमे text, cover page, head and footers, image setting, paragraph adjustment, heading, alignment, table, spelling and grammar checker, word count और Index आदि की आवश्यकता होती है।
इसी प्रकार यह सभी features MS Word में मौजूद है जिनका उपयोग करना आपके लिए आसान है।

अपनी book तैयार करने के बाद में आप इसे .docx fromat में save कर सकते है।
उसके बाद saveAs option का उपयोग करके आप book को ebook या pdf format में save कर सकते है।

Uses of ms word for translation

इसमें आप translation का उपयोग करके text convert कर सकते है जैसे की English to Hindi और Italian to English और यदि आपको Hindi में लिखना है तो आप new font में जाकर कोई भी Hindi font select करके हिंदी में टाइप कर सकते है

इसके अलावा आप किसी भी pdf document को edit कर सकते है और किसी भी वीडियो को word file में बदल सकते सकते है।

Home Business use of MS word

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का कोर्स करके आप अपना online या offline business start कर सकते है। जिसमे MS Word भी शामिल है।
इसमें आप official document तैयार कर सकते है, data entry का काम कर सकते है, और freelancing का उपयोग करके MS Word से सम्बंधित कार्य कर सकते है।
एक प्रिंटर खरीद कर स्कूल के छात्रों के लिए notes तैयार कर सकते है और अपना home cyber cafe शुरू कर सकते है।

Anywhere and anytime uses of MS Word

इसका यह सबसे फायदे मंद उपयोग है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की मदद से आप एक ही project या document पर अपनी team के साथ कार्य कर सकते है।
लेकिन उसके लिए आपको online होने की जरुरत होती है।

Teaching uses of ms word

MS office का course करके और अच्छा अभ्यास करके आप इस course को सीखा सकते है। इसके साथ आप अपने बच्चों के project और notes बनाने में मदद कर सकते है उन्हें सीखा सकते है।
आप अपने video बनाकर Youtube की सहायता से online course सीखा सकते है।

Free online Computer courses in Hindi

MS Word को कैसे सीखे और उसका अभ्यास कैसे करें – How to learn and practice Microsoft Word?

आपके लिए केवल यह course करना काफी नहीं है। यदि आप इस कोर्स में अपने skills को बढ़ाना है, तो आपको इसमें बेहत अभ्यास करना होगा और उसे करके देखना होगा।

इस कोर्स को करने के लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है। यह कोर्स आप online भी कर सकते है। Internet पर कई tutorials मौजूद है।
आपको बस अपना समय देना है और जो सीखा है उसका अच्छे से अभ्यास करना है।

Top 10 uses of MS Word - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के उपयोग 1

Youtube पर आप अपनी भाषा के आधार पर आप वीडियो देख सकते है।
इसमें आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के tools का उपयोग करना बहुत अच्छे से सीख जायेंगे।

जिसमें आप देखेंगे की Microsoft Word के कई version मौजूद है जैसे की 2007, 2010, 2013 और अभी इसका सबसे latest version 2016 है।

जैसे-जैसे आप सीखते जाएंगे, तो आप देखेंगे की आप word document के master बन गए है।

इसमें अपने skills को बढ़ाने के लिए आप अपने आप को task जरूर दे। जिसे पूरा करने के बाद आप में आत्मविश्वास बनेगा।

Online classes की मदद से आप document बनाना, books design करना, business card तैयार करना, template का उपयोग करना, template को बनाना और भी बहुत कुछ आप MS Word में कर सकते है।

अब आपको MS Word का course करने के लिए बिलकुल भी देर नहीं करनी चाइये।
हमारे द्वारा आपको इस course की links दी गई जहाँ आप जाकर यह Course कर सकते है।

Microsoft Word Basic to Advance Training Course Hindi

आपने जाना –

हमारे द्वारा आसान शब्दों में आपने जाना की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के उपयोग क्या है, Uses of MS Word, Advantages of ms word और MS Word को किस प्रकार सीखे उसका अभ्यास कैसे करें।
MS Word माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का सॉफ्टवेयर है। इसके साथ-साथ आपको Excel, PowerPoint का ज्ञान भी होना जरुरी है।

यदि इस जानकारी से जुड़े कोई भी सवाल आप हमसे पूछना चाहते है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करे या आप mail भी कर सकते है और कमेंट करके हमें जरूर बताएं की यह जानकरी आपको कैसी लगी।

इस जानकारी को अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करे ताकि वह भी इसका लाभ उठा सके।

List of Computer Courses in Hindi

List of Microsoft Word shortcut keys Pdf

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top