Internet Marketing kya hai? इंटरनेट मार्केटिंग क्या है?

internet marketing

Internet Marketing kya hai – अब कोई भी काम करना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि आज के समय में इंटरनेट की बेहतर सेवा के कारण हर प्रकार के मार्केटिंग से संबंधित काम भी बहुत ही सुलभ हो गए हैं। इसलिए आज हम इस लेख में इंटरनेट मार्केटिंग क्या है, के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। जिससे वर्तमान समय में हर कोई इंटरनेट मार्केटिंग करके अपने काम को आगे बढ़ा सकता है।

छोटे बिजनेस हो या बड़े बिजनेस हो, यदि आप ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग करना चाहते हैं, तो आप इंटरनेट की सहायता से बेहतर तरीकों से कर पाएंगे। क्योंकि इंटरनेट एक ऐसा तकनीक है, जो आपको सही जगह हर उम्र के लोगों के पास पहुंचाने में मदद करता है। जिससे आप कम पैसा खर्च करके सही आदमी के पास पहुंच पाते हैं। जिससे आपका व्यापार बहुत ज्यादा आगे बढ़ता है तथा आप अपने व्यवसाय में ज्यादा मुनाफा भी कमाते हैं।

नेट के द्वारा मार्केटिंग करके आज बहुत लोग इंटरनेट से पैसे भी कमा रहे हैं। क्योंकि नेट कई प्रकार के ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेवाएं प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। जिसका उपयोग हम अपने कामों में सही तरीके से कर सकते हैं।

आईए शुरू करते हैं और जानते हैं Internet Marketing kya hai? और इसे कैसे करते हैं?

Internet Marketing kya hai?

इंटरनेट के द्वारा क्रय विक्रय की जाने वाली प्रक्रिया को ही इंटरनेट मार्केटिंग कहते हैं। पहले एक समय था जब मार्केटिंग जमीनी स्तर पर डोर टू डोर किया जाता था। वैसे आज भी मार्केटिंग लोगों से मिलकर किया जाता है। लेकिन अब इंटरनेट मार्केटिंग से बहुत ही कम खर्चे में हम वैसे लोगों के पास पहुंच पाते हैं, जिनको उसे चीज की आवश्यकता है।

इसलिए इंटरनेट मार्केटिंग का क्रेज आज के समय में बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। जिसके कारण आज हर छोटे व्यवसाय से लेकर बड़े व्यापारी तक भी इंटरनेट से अपने प्रोडक्ट, सर्विसेज का प्रमोशन कर रहे हैं।

इंटरनेट मार्केटिंग करना आसान हो गया है। यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आप बेहतर जानकारी गूगल पर सर्च करके पढ़ सकते हैं। वैसे यदि आपको इंटरनेट कंप्यूटर के बारे में थोड़ी भी जानकारी है, तो आप फेसबुक ऐड, गूगल ऐड शब्द के माध्यम से कैंपेन चला कर इंटरनेट से मार्केटिंग कर सकते हैं। 

इंटरनेट से मार्केटिंग करने के लिए आप कम से कम पूंजी लगाकर भी शुरू कर सकते हैं। इसमें आप कम से कम 200 ₹500 लगाकर भी अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज का प्रमोशन ऑनलाइन इंटरनेट से कर सकते हैं।

इंटरनेट मार्केटिंग कैसे काम करता है?

सबसे पहले आपको यह भी जानना जरूरी है, कि इंटरनेट मार्केटिंग का काम करने का तरीका क्या है, और यह कैसे काम करता है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, कि आज इंटरनेट पर कई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट उपलब्ध है। जहां पर दुनिया के लगभग 80 परसेंट से ज्यादा लोग एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़े हुए हैं। 

मार्केटिंग तो हम लोग लोगों के पास पहुंचने के लिए करते हैं, तो उसी काम को हम आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करते हैं। जहां पर अधिक से अधिक लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर मौजूद हैं। अब उन्हें वेबसाइट पर ऐड के माध्यम से हम मार्केटिंग करते हैं। इसके लिए नीचे हम कुछ प्लेटफार्म के बारे में भी विस्तार से जानते हैं।

Internet marketing kya hai?

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया बहुत ही पावरफुल प्लेटफार्म है। फेसबुक के नाम से आप सभी लोग परिचित होंगे। फेसबुक दुनिया का एक सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सोशल नेटवर्किंग साइट है। अब यदि आप लोगों के चॉइस के अनुसार अपने प्रोडक्ट को उन लोगों के पास पहुंचाना चाहते हैं, तो फेसबुक पर ऐड चला करके इंटरनेट मार्केटिंग कर सकते हैं। 

जिससे फेसबुक पर जितने भी लोग आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज से संबंधित रुचि रखते हैं। उनके पास आसानी से पहुंच पाएंगे। इस तरह से आप फेसबुक पर सोशल मीडिया मार्केटिंग के द्वारा लोगों को अपने सर्विसेज की सेवाएं देकर पैसे भी इंटरनेट मार्केटिंग से अधिक से अधिक कमा सकेंगे।

ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग

दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म गूगल एडवर्ड है। जहां पर दुनिया की जो भी बड़ी-बड़ी कंपनी है, या छोटी कंपनी है। वह पैसा लगा कर ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग की सेवाएं देती हैं। गूगल एडवर्ड के माध्यम से आप अपने व्यापार का इंटरनेट के द्वारा मार्केटिंग कर सकते हैं। यहां पर आप टारगेट ऑडियंस को भी सेंड कर सकते हैं। 

जहां पर आपको ऑप्शन मिलता है, कि आप जगह, आदमी, उम्र, महिला या पुरुष इन सभी का चयन करके उन लोगों तक अपने सेवाओं को पहुंचा पाएंगे। जहां आप पहुंचाना चाहते हैं तो इंटरनेट से मार्केटिंग करने के लिए आप ऑनलाइन एडवरटाइजिंग गूगल एडमिट की सेवा ले सकते हैं।

ब्लॉगिंग

इंटरनेट मार्केटिंग करने के लिए आप ब्लॉगिंग भी शुरू कर सकते हैं। यदि आप एक कंपनी के ऑनर हैं और आपकी कंपनी में जितने भी प्रोडक्ट हैं। उन सभी प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आप एक ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं। जिस पर हर प्रोडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी लोगों को दे सकते हैं। 

इस तरह से आप इंटरनेट से ब्लागिंग के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज का प्रमोशन करके ऑनलाइन बिजनेस को बहुत ही जल्द आगे बढ़ा सकते हैं। आज ब्लॉगिंग का दुनिया में बहुत ही ज्यादा क्रेज है। इसलिए आप अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग लोगों के पास पहुंचने के लिए भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं। 

जिससे आपका व्यापार बहुत ही तेज गति से आगे बढ़ेगा। यदि आप स्वयं एक ब्लॉगिंग की जर्नी स्टार्ट नहीं करना चाहते हैं, तो आप वैसे ब्लॉगर से कांटेक्ट कर सकते हैं। जो आपके प्रोडक्ट्स से रिलेटेड ब्लॉग आर्टिकल्स पब्लिश करते हैं। वहां पर आप अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी शेयर करके भी ब्लॉगिंग से अपने प्रोडक्ट का इंटरनेट मार्केटिंग कर सकते हैं।

ईमेल मार्केटिंग

इंटरनेट मार्केटिंग के लिए ईमेल मार्केटिंग बहुत ही प्रसिद्ध तरीका है। जिसके द्वारा आप एक बार में कई लोगों के पास अपनी सेवाओं के बारे में जानकारी दे सकते हैं। उसके लिए आपको लोगों का ईमेल कलेक्ट करना होगा। जिसके बाद एक बार में सारे लोगों के पास आप ईमेल भेज सकते हैं, और ईमेल मार्केटिंग के द्वारा आप लोगों को अपने सेवाओं के बारे में बता सकते हैं। 

इंटरनेट से मार्केटिंग करने के लिए ईमेल मार्केटिंग भी एक अच्छा तरीका है। यदि आपके पास वैसे लोगों का ईमेल नहीं है। जहां आप पहुंचाना चाहते हैं, तो उसके लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं। तथा आज के समय में चैट जीपीटी से भी आप ईमेल के बारे में कुछ सलाह ले सकते हैं। 

ईमेल के बारे में जानकारी लेने के लिए आप एक वेबसाइट बना सकते हैं। वहां पर जो भी लोग विजिट करते हैं, उनका भी आप ईमेल आईडी वहां से कलेक्ट कर सकते हैं। जिसके बाद उन सभी लोगों के पास ईमेल भेजकर आप अपनी सेवाओं के बारे में बेहतर पूर्ण रूप से जानकारी साझा कर सकते हैं।

स्पॉन्सरशिप

इंटरनेट मार्केटिंग के लिए स्पॉन्सरशिप आज के समय में एक अच्छा जरिया है। आज जो भी लोग यूट्यूब या ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन लोगों को आप स्पॉन्सर वीडियो, गेस्ट पोस्ट शेयर करके भी अपने प्रोडक्ट या सेवाओं का इंटरनेट द्वारा मार्केटिंग कर सकते हैं। जो भी लोग वीडियो बनाते हैं। 

वह लोग उस वीडियो में आपके सूचनाओं को लोगों तक पहुंचा कर आपको लाभ पहुंचा सकते हैं। जिसके लिए आपको कुछ पैसे भी स्पॉन्सर्ड वीडियो या ब्लॉग पोस्ट के रूप में देना पड़ता है। लेकिन स्पॉन्सरशिप से आपके व्यापार का बहुत ही ज्यादा लाभ होता है। यदि आप इंटरनेट से अपने सेवाओं का मार्केटिंग करना चाहते हैं, तो आप स्पॉन्सर पोस्ट या वीडियो ब्लॉगर या यूट्यूब को ईमेल के माध्यम से कांटेक्ट करके भेज सकते हैं।

इंटरनेट मार्केटिंग का लाभ

वैसे ही इंटरनेट मार्केटिंग का लाभ बहुत ही ज्यादा है। क्योंकि इससे समय का बचत होता है। पैसे कम खर्च करने पड़ते हैं तथा जो भी हम पैसे लगाकर के मार्केटिंग करते हैं। वह हमें सही लोगों तक पहुंचने में मदद करता है। 

जिससे हमारा लाभ अधिक होता है और पैसे कम लगाना पड़ता है। हम अपने व्यापार को इसमें बहुत ही तेज गति से आगे बढ़ा सकते हैं। क्योंकि हमें इंटरनेट मार्केटिंग एक समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने में पूरी तरह से मदद करता है। इसीलिए आज इंटरनेट मार्केटिंग का एडवांटेज सबसे ज्यादा है।

12th After Computer Courses -12वीं के बाद Best Computer Courses

लेखक के बारे में

मेरा नाम प्रियंका कुमारी तिवारी हैं। मैं एक फुलटाइम ब्लॉगर हूँ। मेरे ब्लॉग वेबसाइट का नाम Gyanitechnews.com है। जिसपर मैं टेक्नोलॉजी, पैसे कैसे कमाएं , बिजनेस कैसे करें, आविष्कार एवं टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी प्रकार के जानकारीयों को शेयर करती हूँ। 

आपने जाना

Internet Marketing kya hai लेख में इंटरनेट मार्केटिंग क्या है, के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है। जिसमें इंटरनेट मार्केटिंग का काम करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया है, तथा इसका लाभ क्या है, इसकी जानकारी भी दी गई है। फिर भी यदि आपको इससे संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव मन में आ रहा है, तो आप कमेंट बॉक्स में टाइप जरूर करें।

List of computer courses in Hindi कंप्यूटर कोर्स लिस्ट 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top