12th After Computer Courses -12वीं के बाद Best Computer Courses

Best Computer Courses after 12th

12th After Computer Courses – अगर आप 12वीं के बाद सर्वश्रेष्ठ computer courses की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। इस article मे हम आपको विभिन्न computer courses के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप अपनी रूचि के हिसाब से best computer course को चुन सकते हैं।

छात्रों को सतर्कता के साथ courses का चयन करना चाहिए, उन्हें ऐसे courses का चुनाव करना चाहिए जो कि Job Oriented हों, क्योंकि अब नौकरियां सीमित होती जा रही हैं और competition दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी बेरोजगार रहते हैं। इस प्रकार इन सभी पहलुओं को देखते हुए, एक सर्वश्रेष्ठ computer course का चयन आपको आगे बढ़ने और पैसे कमाने के बहुत सारे अवसर प्रदान करते हैं।

Technology दिन पर दिन बदल रही है और हर दिन update हो रही है, क्योंकि बीते कुछ वर्षो मे IT (Industrial Technology) उद्योग में भारी उछाल आया है। यही कारण है कि आज छात्रों के लिए एक technology पेशेवर के रूप में नौकरी शीर्ष सूची में है।
यह एक कारण है कि आज इस article में हम उन सर्वश्रेष्ठ computer courses को साझा करेंगे जिन्हें students अपनी 12वीं पूरी करने के बाद चुन सकते हैं। इस प्रकार,

यदि आपने अपनी 12वीं computer के साथ पूरी की है या computer सीखने और इसे अपने career के रूप में आगे बढ़ाने में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए इस field मे ऐसे बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जो सीधे आपके career को growth करने मे मदद कर सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के हम इस article को शुरू करते हैं।

12th After Computer Courses – Best Computer Courses

12th After Computer Courses – 12वीं के बाद आप जो सर्वश्रेष्ठ computer courses कर सकते हैं, उनके बारे मे हम आपको निचे विस्तार से बताने जा रहे हैं-

Digital Marketing

यह 12th After Computer Courses के लिए सबसे अच्छे courses में से एक है क्योंकि यह technology के विशाल क्षेत्र को cover करता है। यह किसी भी छात्र द्वारा किया जा सकता है जिसने अपनी 12वी या तो Science, Computer, Accounts, आदि से complete की हो, आप में से प्रत्येक इस course के लिए पात्र है।

यह एक विशाल और विस्तृत क्षेत्र है जो आने वाले वर्षों में बहुत से बढ़ते क्षेत्रों को cover करता है जैसे SEO, Affiliate Marketing, Social Media Marketing, Content Writing, Lead Generation, Brand Management और बहुत कुछ। यह सबसे तेजी से बढ़ते career में से एक बन गया है क्योंकि इस domain में 10 लाख से अधिक नौकरियां उपलब्ध हैं और इसकी मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

यह उन लोगों के लिए भी उपयोगी हो सकता है जो अपना स्वयं का brand launch करना चाहते हैं, अपने blog द्वारा अपना व्यवसाय चलाना चाहते हैं या अपना online व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। इस course को पूरा करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में SEO Consultant, Digital Marketer, Social Media Manager, Digital Marketing Instructor आदि के रूप में नौकरी पा सकते हैं।

Complete Digital marketing course in Hindi

Web Designing and Development

Web Designing and Development एक बहुत ही ज्यादा trending course है इसमें web designers और developers के लिए नौकरी के बहुत सारे अवसर हैं क्योंकि आज के समय में सब कुछ online हो गया है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा मंच है जो स्वतंत्र रूप से काम करना चाहते हैं। इस course मे कई सीखने वाली coding languages शामिल हैं जैसे PHP, HTML, JavaScript और कई अन्य।

इस course की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे पूरा करने में सिर्फ 3-6 महीने का समय लगता है और Diploma course के लिए 1 साल का समय लगता है। अधिकांश students एक साल के Diploma course को चुनते है क्योंकि इसमें आपको short course की तुलना में बहुत कुछ अधिक सीखने को मिलता हैं और course complete हो जाने के बाद एक diploma certificate भी मिलता हैं।

इस course मैं आपको websites को build करना उसको maintain करना etc, सब कुछ सिखाया जाता हैं। इस course को करने के बाद आप स्वतंत्र रूप से अपना काम कर सकते हैं या किसी company में शामिल हो कर आप Graphic designer, UX designer या web designer बन सकते हैं।

MS Office Certification Program

यह course हमेशा से ही high demand में रहा है क्योंकि MS Office पर लगभग हर छोटे बड़े offices मै accounting संबंधी कार्य किया जाता है। इसमें MS PowerPoint, MS Excel, MS Word बहुत ज्यादा उपयोग किये जाते हैं और इसमें सबसे अच्छी बात तो यह है कि इन सभी MS office के tools को सीखना और व्यावहारिक कार्य में लागू करना बहुत आसान है।

यह computers या offices में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले software में से एक है। MS Office Certification course केवल 3-6 महीने का होता हैं जिसमे आपको ms office के सभी प्रसिद्ध applications के बारे मे details मे सिखाया जाता हैं। इस प्रकार, यदि आप सुनिश्चित नौकरी और अच्छी आय के साथ एक आसान course चुनना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।

Animation and VFX

12वीं के बाद (12th After Computer Courses) यह छात्रों के पसंदीदा courses में से एक है क्योकि यह course सिर्फ creativity और innovation की मांग करता है। यदि आप एक creative व्यक्ति हैं और technology के प्रति प्रेम रखते हैं तो निस्संदेह यह course आपको बहुत पसंद आएगा।
इसमें आपको animation के अंतर्गत शामिल विभिन्न विषयों में visual effects, 3D techniques, animation आदि सिखाया जाता हैं।

12th After Computer Courses

इस course की अवधि 6 महीने से लेकर 2 साल तक की होती है, आमतौर पर भारत में आपको इस course के लिए diploma आसानी से मिल जाता है क्यूंकि यहां बहुत सारे सरकारी और निजी संस्थान हैं जो animation और VFX के लिए diploma courses कराते हैं।

इस course को करने के बाद आपके पास नौकरी के बहुत सारे अवसर होंगे और आप किसी भी Media house, Publishing House, Advertising Agency, Trainer, VFX Specialist और ऐसे अन्य क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं।

Software and Programming Language

यदि आप 12 वीं के बाद एक programming language सीखना चाहते है तो इस के लिए आप कुछ programming language जैसे C, C++, Java, आदि का course कर सकते हैं। इस course की अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक की हो सकती है, जो की प्रत्येक programming language सिखने पर निर्भर करती हैं। 

    Technology software की उन्नति के कारण, developers की मांग बहुत अधिक बढ़ गयी है। बहुत सी IT कंपनियां हैं जो विशेष रूप से ऐसे लोगों की तलाश करती हैं जो software development में विशेषज्ञ हों। दरअसल, यह course करने के बाद आप अपना खुद का software या game भी design कर सकते हैं।

    यदि आप 12 वीं के बाद एक programming language सीखते हैं तो आप एक software developer, programmer आदि बन सकते हैं।

    Tally

    आपने इस accounting software के बारे में बहुत सुना होगा क्योंकि यह बहुत लोकप्रिय software है। इसका उपयोग कई बड़ी कंपनियों द्वारा किया जाता है। यदि आप accounts मे रूचि रखते हैं या फिर आपने अपनी 12वी accounts के साथ complete की है तो यह course आपके लिए बहुत ही उपयोगी हैं।

    आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि Tally का उपयोग कई सरकारी और बड़ी कंपनियां अपने data को बचाने और वित्तीय विवरणों को स्थानांतरित करने के लिए करती हैं। इसका मतलब यह है कि Tally सीखने से आपको एक अच्छी नौकरी और अच्छी आमदनी मिल सकती है। 

    Tally का course offline और online दोनों में उपलब्ध हैं। इसके certification courses की अवधि 2 से 4 महीने होती हैं, जबकि इसके diploma courses की अवधि 1 से 2 साल होती हैं।

    Tally सीखने के बारे में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कुछ वर्षों के बाद update हो जाता है, इसलिए जब भी इसका updated version launch होता है तो आपको updated version में फिर से महारत हासिल करनी होती हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि आपको काम आसानी से मिल जाता है और अच्छा वेतन भी मिलता है।

    CADD (Computer-Aided Design & Drafting)-

    Technical background वाले कई छात्रों ने इस course के बारे में सुना होगा। जिन छात्रों का झुकाव technical चीजों की ओर है, और वे इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो वे 12वी के बाद CADD का विकल्प चुन सकते हैं। इस course के अंतर्गत आप ऐसी तकनीकें सीखते हैं जो engineering या architecture domain में प्रमुख रूप से उपयोग की जाती हैं।

    इस course की अवधि 3-6 महीने होती हैं, यदि आप इस course को चुनते हैं तो आपको infra works आदि जैसे software की planning और designing से संबंधित प्रशिक्षण सिखने को मिलता हैं। इसलिए यदि आपको लगता है कि आपका झुकाव technical चीजों की ओर है और आप engineering आदि का विकल्प चुनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा course है।

    Graphic Designing

    यह एक ऐसा platform है जहां आप अपनी creativity को पूरी तरह से दिखा सकते हैं। यह एक ऐसी stream है जिसकी आजकल लगभग हर क्षेत्र में जरूरत है और सबसे अच्छी बात यह है कि इस course को पूरा करने के बाद आपके पास कई career options available होते हैं जैसे कि आप Graphic Designer, Content Manager, Assistant Designer, Merchandise Designer, printing specialist आदि बन सकते हैं।

    जिन students ने सफलतापूर्वक 12वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की है, वे इस course के लिए apply कर सकते हैं। Graphic Designing के full time Diploma course की अवधि 1 साल की होती है, जिसमे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलता है जैसे graphic designing, illustration, layering, Photoshop, Corel etc.

    Learn Photoshop in Hindi
    
    Corel Draw – From Straight Line to A Logo

    Computer Hardware Repairing & Maintenance course

    ऐसे बहुत से लोग हैं जो software से ज्यादा hardware पर काम करना पसंद करते हैं अगर आपको भी hardware पर काम करने का शौक है तो यह course आपके लिए बहुत उपयोगी है। जैसे software में बहुत सारी समस्याएँ होती हैं ठीक वैसे ही hardware के लिए भी होती हैं और उन समस्याओं को हल करने के लिए आपको एक hardware engineer की आवश्यकता होती हैं।

    ऐसे बहुत सारे छात्र हैं जो इस course के बारे में जानते हैं क्योंकि टीवी और समाचार पत्रों पर इस course से संबंधित बहुत सारे विज्ञापन आते रहते हैं। आप 12वीं पास करने के बाद इस course को चुन सकते हैं, इस course की अवधि 6 months से 2 year तक हो सकती हैं।

    इस course में आपको computer से related सभी Hardware equipment की repairing & maintenance सिखाई जाती हैं। इसके अतिरिक्त यदि आपको लगता है कि आपमें महान उद्यमी कौशल हैं तो आप एक व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।

    Cyber Security Courses

    जैसे-जैसे technology बढ़ रही है, वैसे-वैसे insecurity भी इसके साथ-साथ बढ़ती जा रही है। ऐसे बहुत से कार्य हैं जो online किए जाते हैं जैसे कि बिलों का भुगतान करना, खरीदारी करना, बैंकिंग transaction, रिचार्ज करना और बहुत कुछ online किया जाता है जिससे इन सभी चीज़ो पर hacking का खतरा बना रहता हैं। यही कारण है कि technology बढ़ने के साथ, खतरे और साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं।

    12th After Computer Courses Cyber security courses आपको कई नौकरी या career विकल्पों के लिए मार्गदर्शन कर सकते हैं। इस course की अवधि लगभग 1 से 2 साल की होती है, जिसमे IT & Software, MSc (Cyber Security), BCA and Certified Ethical Hacker, Offensive Security Certified Professional and Comp TIA Security Certification इसके कुछ बेहतरीन courses हैं।

    तो इस course को चुनने का लाभ यह है कि आप एक security expert, cyber-crime officer या official hacker बन सकते हैं जिससे की आप online लोगों की सुरक्षा और व्यवसायों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। आप चाहें तो स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते हैं और security auditor या ethical hacker बन सकते हैं।

    आपने जाना –

    यह article ‘12th After Computer Courses‘ को पढ़ने के बाद आपने मन बना लिया होगा कि आप कौन सा course करना चाहते हैं। आप अपनी रूचि के हिसाब से कोई भी course कर सकते हैं चाहे वह short term हो या diploma course हो, सुनिश्चित करें कि आप इसे एक approved और मान्यता प्राप्त संस्थान से ही करे। अगर आपको हमारा यह article पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य students के साथ share जरूर करें।

    List of computer courses in Hindi कंप्यूटर कोर्स लिस्ट 2023

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top