What is C Language in Hindi? C Programing in Hindi – C क्यों और कैसे सीखें?

C Programing in hindi

आज इस Article में हम सीखेंगे C Programing in hindi, What is C Language in hindi, C language क्या होता है? और इसको कैसे सीखे क्या आपको भी C Language सीखना है? तो हमारे इस article को follow कीजिए और बिलकुल बेसिक से सीखिए C language के बारे में।

C language को सीखना किसी भी टेक्निकल फील्ड के स्टूडेंट के लिए बेहत जरुरी है, लेकिन C language को सीखने से पहले आपको उसकी बेसिक जानकारी होना चाहिए। 
इधर आपको सारी जानकारी मिलेगी की C language को कैसे सीखे।

जैसे की C language क्या है। What is c Language in hindi and its benefits? 

अगर आप एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट है, तो फिर C Language को नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते क्योंकि इसका उपयोग आपको आगे बहुत ज्यादा हो सकता है, ये आपको आगे अच्छे जॉब इंटर्नशिप और आपको और लैंग्वेज सीखने में मदद कर सकता है।

C language सीखने से आप C++ language भी आसानी से सीख सकते है।

C language स्टूडेंट्स को स्कूल, कॉलेज और टयूशन में भी सिखाया जाता है। पर अगर आपको और अच्छे तरीके से सीखना है तो हमारा ब्लॉग फॉलो कीजिए लाइन बाय लाइन।

क्या आपको भी Coding क्या Programing में इंट्रेस्ट है। अगर है तो बहौत अच्छी बात है। आजकल हर किसी को प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए, और C language भी इसी का हिस्सा है, जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं।

C लैंग्वेज क्या है (What is C language)

C लैंग्वेज एक कंप्यूटर programming language है इसे मुख्य रूप से एक ऑपरेटिंग सिस्टम और software लिखने के लिए बनाया गया था
पहले के जमाने में C language का बहुत कम उपयोग होता था पर आज के जमाने में C language का बहुत तेजी से उपयोग हो रहा है
आज के जमाने में बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनी अपने tech stack में C language को बेस रखी है, इन कुछ companies के नाम है Twitch, GitHub और Telegram Messenger

अभी के जमाने में बहुत सारे ऐसे programming language है जो C language se बने है,
जैसे की Java, PHP, C++, programming language आदि।
Robotics के क्षेत्र छेत्र में भी C language का बहुत उपयोग होता है।

C लैंग्वेज का इतिहास? (History of C Language)

C programming language आज से 50 साल पहले यानी की 1972 में AT & T के लैब में Dennis Ritchie  द्वारा C language को बनाया गया था जो USA में स्थित है।

C को मूल रूप से UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया था जिससे पिछले languages जैसे की B, BCPL में आने वाली कमियों को solve किया जा सके।

C language को पहली बार Digital Equipment Corporation PDP-11 कंप्यूटर पर 1972 में लागू किया गया था।

C लैंग्वेज की विशेषताएं (Features Of C Language)

तेज और कुशल(Fast and Efficient)

Java Python जैसी नई भाषाएँ c प्रोग्रामिंग भाषा की तुलना में अधिक Features/सुविधाएं प्रदान करती हैं लेकिन इन भाषाओं में अधिक फीचर्स के कारण, उनकी performance की शक्ति कम हो जाती है
इतना ही नहीं  C programming  भाषा middle-level मध्य स्तर की भाषा के रूप में प्रोग्रामर को computer hardware से सीधे जोड़ती है लेकिन high level language (उच्च स्तरीय भाषाएं) इसकी अनुमति नहीं देती हैं।

सामान्य प्रयोजन की भाषा (General Purpose Language)

C language  को जनरल purpose इसलिए कहा गया है क्योंकि ये System programming से लेकर फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर तक, C programming language का इस्तेमाल विभिन्न एप्लिकेशन में किया जाता है।
कुछ ऐसे एप्लीकेशन जिसमें C programming का इस्तेमाल किया जाता है- WINDOWS, LINUX, ANDROID, MY SQL, IOS आदि।

विस्तार करने में आसान (Easy To Extend)

C language मैं जो भी प्रोग्रम् हम लिखते है उन्हे हम आसनी  से extend कर सकते है मतलब जो भी program हमने लिखा है C language मैं उस्मे अधिक सुविधाये और operation जोड़ सकते हैं      

Portability (सुवाह्यता)

C language बहुत ज्यादा पोर्टेबल होता है क्यों की जो प्रोग्राम हम C language पे लिखते है वो किसी भी दूसरे कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर पे चल जाता है।

सी लैंग्वेज क्यों सीखे? (Why C language is so important?)

C Programing in Hindi सीखना इसलिए important है क्योंकि इसके बहुत सारे फायदे है जेसे की इस language को सीखने के बाद आपको अच्छी तरीके से कोड करना execute करना एवं बाकी सारे लैंग्वेज में भी कोडिंग करने में आसानी होगी। और आप भी जानते हो की C language बाकी सारी लैंग्वेजेस का base है।

C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एक बहुत Versatile नेचर का language है। इसका मतलब ये है की आप C language के कोड को किसी भी operating system में execute कर सकते है। C language में आप अलग अलग तरह के hardware को कोड और प्रोग्राम कर सकते है।

C language एक बहुत आसान प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है सीखने के लिए आप इसको कही से भी सीख सकते है इंटरनेट पे बहुत सारे प्लेटफार्म है जिससे आप C language सीख सकते है इसके बारे में हम आगे चल कर आपको अच्छे से बताऐंगे।

C Programing in hindi

सी भाषा के अनुप्रयोग (Applications of C language)

C भाषा के कई प्रकार के अनुप्रयोग है चलिए इन्हे विस्तार से देखते है।

ऑपरेटिंग सिस्टम्स (Operating System)

सबसे पहला ऑपरेटिंग सिस्टम UNIX जो एक हाई लेवल programming language से डेवलप हुआ था वो भी C से ही डिजाइन हुआ था  बाकी बहुत सारे application भी C language में बनाए गए थें।

सॉफ्टवेयर (Software)

कई तरह के एडिटिंग सॉफ्टवेयर C language में बनाये गए हैं इसका सबसे बड़ा example है Adobe Photoshop जो फोटो को edit करने के लिए काम में आता है ये सॉफ्टवेयर भी C language के द्वार बनाया गया है।

गूगल (Google)

गूगल जैसी बड़ी कंपनी अपना बेस C language रखी है। गूगल फाइल सिस्टम (Google File System) और गूगल क्रोमियम ब्राउजर (Google Chromium Browser) yes दोनो C language के द्वारा बनाये गए हैं।

सी लैंग्वेज सीखने में कितना समय लगता है? (How much time it takes to Learn C language)

किसी भी student या learner के C language सीखने में ज्यादा से ज्यादा एक से दो महीना ही लगता है अगर आपको अच्छी तरीके से सीखना है तो आपको दो महीना लग सकता है पर अगर आप हमारे blog को अच्छी तरीके से पढ़ेंगे तो आपको C language पे बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी और इसको सीखने में भी कम समय लगेगा।

सी लैंग्वेज के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts about C language)

चलिए देखते है C language के बारे में कुछ रोचक तथ्य –

  • क्या आपको पता है C language को कंप्यूटर programming में पहली उच्च-स्तरीय भाषा मतलब High Level Language के रूप में देखा जाता है।
  •  क्या आप जानते है सबसे ज्यादा लोकप्रिय operating system यानी की लिनक्स (Linux) का कर्नेल (Kernel) भी C Language में लिखा गया है
  • क्या आपको पता है C ही एक ऐसा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो कंप्यूटर programming इतिहास में सबसे लंबे समय तक मौजूद है।
Applications of C language

सी लैंग्वेज कैसे सीखे? (How to Learn C language)

C language सीखने के लिए आपको पहले थोड़ा computer और उसके hardware पर बेसिक नॉलेज होना चाइए इससे आपको C language सीखने में आसानी होगी। C language सीखने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे website videos उपलब्ध है
Paid or Unpaid आपको जैसे सीखना है आप सीख सकते है तो कुछ ऐसी ही वेबसाइट को जान लेते है।

What is c language in hindi

C Programming For Beginners – Easy course

https://www.w3schools.com/

https://tutorialspoint.com/

https://www.codecademy.com/

ये कुछ अलग अलग तरह की वेबसाइट है जहां पे आप C language सीख सकते है इन में से कुछ वेबसाइट्स Paid है और कुछ Free है और अगर आपको इन सब वेबसाइट्स के अलावा कुछ दूसरे प्लेटफार्म यानी की YouTube पर सीखना है जो बिलकुल फ्री है तो आप इन सारे चैनल्स का लिस्ट देखिए।

https://youtube.com/c/CodeWithHarry

ये चैनल one of the best चैनल है यूट्यूब पर C Language सीखने के लिए अगर आप इस चैनल को फ़ॉलो करेंगे तो आप बहुत आसानी से C Programing in hindi सीख पाएंगे और C language के अलावा आपको और अलग लैंग्वेज में भी इंट्रेस्ट आएगा।

सी लैंग्वेज के बेसिक (Basic of C language)

तो आइए C Programing in hindi के कुछ बेसिक प्रोग्राम जान लेते है –

सबसे पहले आता है #include <stdio.h> 

ye प्रोग्राम C language का सबसे बेसिक कमांड है। ये दिखाता है standard input output header file

Int main ()

 ये command C language का सबसे महत्वपूर्ण कमांड है जहां से प्रोग्राम का execution शुरू होता है।

printf(“Hello_World!”); 

ये कमांड स्क्रीन पे आउटपुट प्रिंट करता है।

C language के लिए सबसे बेसिक कंपीलर होता है MinGW जिसका अधिकतर इस्तेमाल होरा है आजकल।

C language में प्रोग्रामिंग आप कुछ सॉफ्टवेयर जैसे CODE BLOCKS , VISUAL STUDIO CODE आदि में कर सकते है।     

सी लैंग्वेज के कुछ बेसिक कोड (Basic Codes of C language)

C Programing in hindi की इतनी सारी जानकारी के बाद बेशक आप इसकी कोडिंग के बारे में भी जानना चाहेंगे तो basic कोडिंग कोई भी beginner ‘Hello World’ से ही शुरू करता है। तो आइए देख लेते है की कैसे इसका code लिखा जाता है और code लिखने के बाद ये execute कैसे होता है।

#include<stdio.h>
int main() 
{
printf(“HelloWorld”)
return(0):
}

तो दोस्तो ये जो आपने अभी देखा ये है C language के सबसे basic code “HELLO WORLD”. आइए इस code के output को देखते है।

Hello World

तो जैसा की आपने देखा C Programing in Hindi के सबसे basic कोड का output, अब आपके मन में एक सवाल रहेगा की ये कोड execute होके output कैसे देता है। तो इसका सरल जवाब है की code हमेशा compiler से execute होता है। 

आपने जाना

तो दोस्तों आज हमने आपको इस ब्लॉग में बताया की C Programing in Hindi क्या है? इसको कैसे सीखे एवं इसका इतिहास,
इसके फीचर्स, इसके उपयोग और इसके बेसिक।
हम तो आपको यही बोलेंगे की आज के समय में आपको भी कोडिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको आगे फील्ड में जाकर हेल्प मिलेगी।

अगर आप technical field या Programing in Hindi में रुचि रखते है तो हमारे website को फॉलो कीजिए और अपने इस इंट्रेस्ट को और बढ़ाइए।
और इसके बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं जिससे की आप उनके साथ चर्चा करते हुए और भी अधिक सीख पाएंगे।

Scroll to Top