CCC Computer Course की पूरी जानकारी-सीसीसी कोर्स क्या है?

Computer Course

TutorialinHindi में आपको CCC Computer Course की पूरी जानकारी प्राप्त होगी जैसे कि सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है?-What is CCC Course?
इस कोर्स के फायदे क्या है, इसमें आवेदन कैसे करें, परीक्षा कब और कैसे होती है, परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक छात्र द्वारा अपनाई जाने वाले कदम और सीसीसी कोर्स पाठ्यक्रम आदि।

CCC ka full form – Full form CCC Course

Triple C या CCC ka full form: Course on Computer Concept
CCC Computer Course में आप Computer Fundamentals, MS office, Internet, Database और कंप्यूटर से जुड़ी कई जानकारी प्राप्त करेंगे।

ज्यादातर शुरुवात में Students को यह समझ नहीं आता की हमें कौन सा Computer Course करना चाहिए, तो आइये CCC Course Computer Course की जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको इस समस्या का समाधान जरूर प्राप्त होगा।

इस कोर्स को करने के बाद आप Personal / Business letter, Business Presentations, Small Database तैयार कर, Print निकलना और Email भेजना ओर भी कंप्यूटर से सम्बंधित कई काम कर सकते हैं।
CCC Online Course का मुख्य उद्देश्य Computer Literacy को बढ़ाना है।

इसलिए यह Course student से लेकर Housewives तक लाभदायक कोर्स है।

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है? – What is CCC Course?

CCC Computer Course को NIELIT (National Institute of Electronics Information Technology) संस्था द्वारा चलाया जाता है,
हिंदी में इसे कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम कहा जाता है, जिसे NIELIT CCC or DOEACC CCC भी कहा जाता है।

NIELIT को हिंदी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कहा जाता है, जिसे पूर्व में DOEACC सोसायटी के रूप में जाना जाता था,
जोकि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में एक स्वशासी वैज्ञानिक समाज है।

CCC Course Full Form

NIELIT संस्था द्वारा CCC examऔर BCC exam पुरे वर्ष हर माह आयोजित कराई जाती है,
यह एक Government Certified Course है,

जिसे सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में कम्प्युटर शिक्षा की योग्यता के लिए मान्यता प्राप्त हैं।

सीसीसी कोर्स के लाभ – CCC Computer Course Benefits

  • सीसीसी कोर्स करने से आपका Basic concept clear होता है इसमें Operating System, MS office, Internet और Multimedia आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे।
  • इस कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की, सरकारी और प्राइवेट नौकरी में इसका उपयोग कर सकेंगे।
  • हमारे दैनिक जीवन में कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग बढ़ता जा रहा है, Internet का उपयोग करके हम Movie, Train आदि की Ticket Booking Online कर सकते हैं।
  • इस Course  को करने का यह भी फायदा है की, इसको पूरा करने में आपको ज्यादा समय नहीं देना होता है, और काम खर्च में इसका लाभ लिया जा सकता है।
  • इस Course के द्वारा Students, Internet सीखकर नई – नई जानकारी जुटा सकते हैं।

सीसीसी कोर्स में आवेदन कैसे करें – How to apply in CCC Computer Course?

Admission लेने के दो तरीके होते है नीचे हमने दोनों तरीको के बारे में बताया है, जिससे आपको सही चुनाव करने में आसानी होगी।

  • Institute द्वारा Admission प्राप्त करना
  • Direct Admission लेना Official Website NIELIT

Institute द्वारा Admission – ऐसे Institute द्वारा Admission ले सकते है, जिन्हे CCC Course चलने के लिए NIELIT द्वारा विशेष रूप से Authorized किया गया है।

यहाँ आपको Registration फीस के अलावा Institute की Tuition फीस भी देनी होगी, जिस Institute में अपने CCC Course join किया है,
वह institute आपके CCC Course से related सभी कार्य करता है।

For example – Registration करना, Exam form fill करना और Admit Card download करना आदि।

Direct Admission – दोस्तों, अगर आपको Computer का ज्ञान पहले से है या आप Self-Study करके इस Exam को देना चाहते हैं, तो आप इस Course में Direct Admission ले सकते हैं,
उसके लिए आपको Exam form fill करके Online Registration करना होगा।

इसमें आपको Registration fees के अलावा अन्य कोई fees नहीं देनी होगी।

आपको इसके Study material की व्यवस्था भी स्वयं करना होगी Website पर जाकर नई – नई जानकारी हासिल करनी होगी और Admit Card download करके Exam Center जाकर परीक्षा देनी होगी।

CCC Computer Course

सीसीसी कोर्स समयावधि – CCC Computer Course Duration

  • Theory – 25 hours
  • Practical – 50 hours
  • Tutorial – 5 hours

सामान्य तौर पर इसकी की अवधि 80 hours होती है।

सीसीसी कोर्स फीस – Online Registration Fees

MethodFees
Institute Admission500 + service tax
Direct Admissionलगभग 2500 या 3000

परीक्षा कब और कैसे होती है? – Exam Pattern

यह Exam दूसरे Online Exam जैसे होता है, यह Exam NIELIT द्वारा लगभग हर माह में पहले शनिवार को आयोजित कराये जाते है,
Exam माह (जनवरी – फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई – अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर)

Exam forms fill करते समय अपने जो Exam City और Exam Month का चुनाव किया है, उसी के आधार पर आपका Exam होगा।
आपके Admit Card में Exam Center, Exam Date और Exam time आदि की जानकारी मिलेगी।

परीक्षा की अवधि 90 minutes होती है, आपको 50 Objective टाइप प्रश्नो और 50 सही – गलत प्रश्नो को हल करना पड़ता है, गलत प्रश्नो के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

इस परीक्षा में 100 में से 50अंक में उत्तीर्ण किया जाता है, इन्ही नंबर के हिसाब से आपके प्रमाण पत्र या डिप्लोमा में आपको ग्रेड मिलते है।

Number50-5455-6464-7475-84>=85
GradeDCBAS

परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक छात्र द्वारा अपनाई जाने वाले कदम -Important Steps

  • आपको परीक्षा अधीक्षक से अपनी Login Id प्राप्त करनी है।
  • Login Id दर्ज करें स्क्रीन पर दिखाई देने वाले विवरण को इनविजिलेटर द्वारा सत्यापित किया जाएगा फिर आपको स्क्रीन पर अपना रोल नंबर डालना है।
  • Start Buttonपर Click करें, Start Buttonपर क्लिक करते ही आपका Exam time शुरू हो जाता है, आप अपनी स्क्रीन पर time बढ़ते हुए देख सकते है।
  • आप First, Last, Previous, Next और UN-Answered वाले Buttons का उपयोग करके अपने प्रश्नो में परिवर्तन कर सकते है।
  • आप परीक्षा के दौरान किसी भी समय उत्तर दे सकते हैं / समीक्षा कर सकते हैं।
  • समय समाप्त होने पर सिस्टम स्वचालित रूप से बंद हो जाता है।
  • अगर परीक्षार्थी समय से पहले परीक्षा समाप्त करना चाहते है तो “END TEST” Button को दबाकर Exam छोड़ सकते है।

सीसीसी कोर्स पाठ्यक्रम – Course Syllabus in Hindi

CCC Computer Course के Syllabus में क्या – क्या आता है, नीचे आप इस Course की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसी Syllabus में से 100 Multiple Choice Questions आते है।

  1. Introduction to Computer.
  2. Introduction to GUI Based Operating System.
  3. Elements of Word Processing.
  4. Spreadsheets.
  5. Introduction to the Internet, www and Web browser.
  6. Communication and Collaboration.
  7. Application of Presentation.
  8. Application of Digital Financial Service.

CCC computer course notes

CCC computer course benefits in hindi
CCC computer course benefits in Hindi

NIELIT Centres List for any Examination query

Regional CenterStateCode
NIELIT DelhiNCT OF DELHIDL
NIELIT CENTRE-AGARTALATRIPURAAG
NIELIT CENTRE-AIZAWLMIZORAMAZ
NIELIT CENTRE-AURANGABADCHATTISGARHAU
NIELIT CENTRE-AURANGABADDADRA AND NAGAR HAVELIAU
NIELIT CENTRE-AURANGABADDAMAN & DIUAU
NIELIT CENTRE-AURANGABADGOAAU
NIELIT CENTRE-AURANGABADMADHYA PRADESHAU
NIELIT CENTRE-AURANGABADMAHARASHTRAAU
NIELIT CENTRE-AJMERRAJASTHANAJ
NIELIT CENTRE-AJMERGUJARATAJ
NIELIT CENTRE-CALICUTKARNATAKACA
NIELIT CENTRE-CALICUTKERALACA
NIELIT CENTRE-CALICUTLAKSHADWEEPCA
NIELIT CENTRE-CHENNAIANDAMAN & NICOBAR ISLANDSCN
NIELIT CENTRE-CHENNAIANDHRA PRADESHCN
NIELIT CENTRE-CHENNAIPUDUCHERRYCN
NIELIT CENTRE-CHENNAITAMIL NADUCN
NIELIT CENTRE-CHENNAITELANGANACN
NIELIT CENTRE-CHANDIGARHCHANDIGARHCH
NIELIT CENTRE-KURUKSHETRAHARYANAKU
NIELIT CENTRE-SHIMLAHIMACHAL PRADESH
SH
 
NIELIT CENTRE-ROPARPUNJABRO
NIELIT CENTRE- RANCHIJHARKHANDRN
NIELIT CENTRE- GORAKHPURUTTAR PRADESHGO
NIELIT CENTRE- GANGTOKSIKKIMGG
NIELIT CENTRE- IMPHALMANIPURIM
NIELIT CENTRE- ITANAGARARUNACHAL PRADESHAR
NIELIT CENTRE- SRINAGARJAMMU & KASHMIRSN
NIELIT CENTRE- HARIDWARUTTARAKHANDHD
NIELIT CENTRE- KOLKATAWEST BENGALKK
NIELIT CENTRE- KOLKATAODISHAKK
NIELIT CENTRE- KOHIMANAGALANDNG
NIELIT CENTRE- PATNABIHARPT
NIELIT CENTRE- SHILLONGMEGHALAYASH
NIELIT CENTRE- TEZPUR/GUWAHATIASSAMTZ

आपने जाना –

हमने आपको बताया CCC Course ka Full Form, What is CCC Course? CCC Course के लाभ क्या है, CCC Course में आवेदन कैसे करें, CCC exam कब और कैसे होता है और CCC Course Syllabus in Hindi आदि।

हमें आशा है की हमारे द्वारा दी जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप Comment में पूछ सकते है।

Official Website

http://www.nielit.gov.in/

CCC Apply Online

Click Here

Learn Computer Basic in hindi

4 thoughts on “CCC Computer Course की पूरी जानकारी-सीसीसी कोर्स क्या है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top