What is Google Bard

क्या Google Bard के आने से ChatGPT पर प्रभाव पड़ेगा?

Google Bard क्या हैं

Bard, google की एक artificial intelligence आधारित online chatbot service है, यह service अधिक सटीक खोज परिणाम प्रदान करने के लिए design की गई है।

Bard का मतलब क्या होता है

Bard (बार्ड) का अर्थ होता है पेशेवर कहानीकार या कवि। मतलब की यह एक तरह का professional story teller होता है जो अलग-अलग तरह की बातों को लोगों तक पहुंचाता है, इसलिए इसका नाम Google AI Bard रखा गया है।

Google Bard कैसे काम करता हैं?

Google का Bard हो या कोई भी AI chatbot हो, ये सभी GPT (Generative Pre-Trained Transformer) text generation deep learning model पर काम करते हैं।

Google Bard का इस्तेमाल कैसे करे?

आप इसकी website पर जा कर Join the waitlist option पर click कर सकते हैं, जिससे की आपको आने वाले कुछ हफ्तों मै google bard को इस्तेमाल करने का early access मिल सकता हैं। 

Google Bard और ChatGPT के बीच अंतर

– ChatGPT के पास केवल सितम्बर 2021 तक की जानकारियाँ उपलब्ध हैं। जबकि Google का Bard Chatbot सभी up-to-date जानकारियां internet से एकत्रित करने में सक्षम है।

क्या Google Bard के आने से ChatGPT पर प्रभाव पड़ेगा?

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में Google Bard के पास ऐसी सुविधा या खासियत होगी कि जब वह internet पर उपलब्ध data में किसी सवाल का जवाब नहीं खोज पाएगा तो वह उस पर नया जवाब या एक नई प्रतिक्रिया पेश कर सकेगा। यह प्रतिक्रियाएं users के location के अनुसार अलग-अलग राय प्रस्तुत करेंगी।  तो हम यह कह सकते है कि आने वाले समय मे हमे Google Bard का प्रभाव ChatGPT पर देखने को मिल सकता हैं।

अधिक जानने के लिए नीचे क्लिक करें