यह एक hardware device है जो आमतौर पर computer के motherboard पर स्थित होता है और CPU की internal memory के रूप में कार्य करता है।
Types of RAM (RAM के प्रकार)
Random Access Memory (RAM) मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं-
1. Static RAM (SRAM)
2. Dynamic RAM (DRAM)
दोनों प्रकार की RAM अस्थिर (volatile) होती हैं,
1.Static RAM (SRAM)
यह power receives करती है तब तक यह data को hold करती है। यह memory cells से बना होता है और इसे static RAM कहा जाता है
2.Dynamic RAM (DRAM)
DRAM के एक memory cell में एक transistors और एक capacitors होता है और प्रत्येक cell एक integrated circuit के भीतर अपने capacitors में data के एक bit को stores करता है।
Dynamic RAM मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं-
1.Asynchronous DRAM2.Synchronous DRAM
3.DDR SDRAM (Double Data Rate SDRAM)