Green Blob

भारत के पास भी होगा अपना AI टूल

टेक जाइंट Microsoft ने नए AI जेनरेटिव चैटबॉट को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, जिसका नाम ‘Jugalbandi‘ है।

Green Blob

10 भाषाओं को करता है सपोर्ट

वर्तमान में यह टूल 10 भाषाओं को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह  चैटबॉट भारत में भाषा की समस्या को जड़ से खत्म करेगा और यह लोगों के बहुत  काम आएगा।

Green Blob

ऐसे काम करता है यह चैटबॉट

यह टूल ठीक पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम करता है और यूजर के क्वेरी को  समझकर सटीक जानकारी देता है। इसकी खूबी है कि यह टाइपिंग और वॉइस नोट दोनों  को समझने में सक्षम है।  

Green Blob

यहां चल रही है टेस्टिंग

जुगलबंदी एआई चैटबॉट को सबसे पहले अप्रैल में पेश किया गया था। इस चैटबॉट की टेस्टिंग Bhashini में चल रही है। 

Green Blob

ग्रामीण लोगों को उनकी ही भाषा में योजनाओं की जानकारी देगा

इसका इस्तेमाल ग्रामीण लोग वॉट्सएप पर कर सकेंगे. इससे वे किसी  भी सरकारी योजना से अनजान नहीं रहेंगे.

Green Blob

कैसे काम करता है जुगलबंदी?

यूजर से सवाल मिलने के बाद  जुगलबंदी यूजर्स को उनकी स्थानीय भाषा में जानकारी शो करता है 

Green Blob

AI4Bharat +  माइक्रोसॉफ्ट Azure 

Jugalbandi बॉट को सरकार के एआई असिस्टेंट AI4Bharat और माइक्रोसॉफ्ट Azure ओपनएआई सर्विस की मदद से तैयार किया जा रहा है।