माइक्रोसॉफ्ट की टेंशन बढ़ी

Google करेगा धमाका अब AI की दुनिया में

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गूगल आजकल अपने नए सर्च इंजन को बनाने में लगा है 

www.tutorialinhindi.in

माइक्रोसॉफ्ट के Bing ने गूगल की टेंशन बढ़ा दी है  इससे निपटने के लिए अब कैलिफोर्निया की  एक Company के साथ मिलकर अपना नया AI सर्च इंजन तैयार कर रहा है Google

कंपनी का नया सर्च इंजन मौजूदा Features तो offer करेगा  लेकिन इससे User के लिए शानदार Features भी होंगे  कंपनी अपने नए AI सर्च इंजन की माइक्रोसॉफ्ट के Bing को टक्कर देने वाली है

गूगल इस  सर्च इंजन को कैलिफोर्निया   की कंपनी  द माउंटेन व्यू के साथ मिलकर कर रहा है इस प्रोजेक्ट का नाम है "Magi" है

 शुरुआत में 10 लाख  यूजर के लिए आएगा फीचर

प्रोजेक्ट Magi पर 160 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं

रिपोर्ट के अनुसार Google का यह AI सर्च इंजन यूजर की जरूरतों को खुद से समझ लिया करेगा 

Google सर्च लैब्स में एक प्रयोगात्मक सुविधा के रूप में अपनी नई जेनरेटिव एआई-संचालित खोज पेश कर रहा है, जिसे सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस (एसजीई) नाम दिया गया है।

Google bard  के बारे में जाने नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें'