Top Advantages of Computer Education कंप्यूटर शिक्षा के क्या लाभ हैं

computer education

आज की कंप्यूटर और इंटरनेट की इस दुनिया में कंप्यूटर के बिना किसी भी क्षेत्र की कल्पना ही अधूरी हैं,
हम सभी ने अपनी स्कूली शिक्षा कॉपी किताबों और ब्लैक बोर्ड की मदद से ही पूरी की है।
लेकिन अब शिक्षा का स्तर बहुत अधिक ऊँचा होता जा रहा है।
जिससे Advantages of computer education के बारे में जानना बहुत जरुरी हो चुका है।

इस शताब्दी में कंप्यूटर शिक्षा के बिना भविष्य उज्जवल नहीं हो सकता, क्योंकि हर दिन समय बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
हर क्षेत्र में प्रतिस्प्रधा बढ़ रही है और हम सभी के लिए कंप्यूटर का उपयोग अनिवार्य होता जा रहा है।
तो आइये हम जानते है – Advantages of Computer Education

What are the advantages of computer education?

तेजी से सीखना संभव

हर दिन कुछ नया घटित हो रहा है, नई नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है, इसीलिए आपको सीखते रहना जरुरी है।
यदि आप सीखेंगे नहीं तो ज़माने से बहुत पीछे रह जायँगे।
नया सीखने के लिए कंप्यूटर हमारी बहुत मदद करता है।
पहले किताबें ही सीखने का महत्त्वपूर्ण साधन हुआ करती थी। जो आज भी हैं,
लेकिन अब कंप्यूटर सीखने के क्षेत्र में बहुत खास भूमिका निभा रहा है।

इंटरनेट क्रांति

कंप्यूटर जी की सहायता से इंटरनेट का उपयोग करना संभव हो सका या फिर ऐसा कहें की कंप्यूटर के कारण ही इंटरनेट का विकास हो पाया है।
यदि आप इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास कंप्यूटर शिक्षा का होना जरुरी है बिना इसके आप आगे नहीं बढ़ पायंगे।
इंटरनेट और कंप्यूटर दोनों ही एक दुसरे के लिए बहुत आवश्यक हैं।

Advantages of computer education

ग्राफिक्स के द्वारा आकर्षक शिक्षण

आज बच्चों के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा बहुत छोटी कक्षाओं से ही शुरू हो चुकी है,
बच्चों को पढ़ने के लिए smart class का प्रयोग किया जा रहा है जो की बहुत ही रुचिकर है,

इसमें उनको फोटो और वीडियो के द्वारा उनके विषय के बारे में पढ़ाया जाता है, जिससे उनको सीखने में बहुत आसानी होती है और बच्चे मज़े से अपना कोर्स पूरा करते हैं।

दिमाग का रचनात्मक विकास

कोई भी जानकारी केवल text format में पड़ने से हमारे दिमाग में लम्बे समय तक save नहीं रह पाती।
कंप्यूटर के द्वारा ग्राफ़िक्स वीडियो और ऑडियो का उपयोग करके हम रचनात्मक इमेज बना सकते हैं,
जो की हमारे दिमाग को तेजी से विकसित करती है।

online course

घर से भी सीखना संभव

Computer education का सबसे बड़ा Advantage तो यही है की हम कोई भी new skill अपने घर बैठे ही सीख सकते हैं।
पहले स्कूल, कालेज या कोचिंग के बिना सीखने का कोई और अच्छा आसान साधन उपलब्ध नहीं था,
लेकिन computer education ने इसे बहुत आसान बना दिया है।

समय की बचत

यदि आपके पास कंप्यूटर और कंप्यूटर शिक्षा है तो आप अपने बहुत सारे जरुरी काम बहुत काम समय में ही कर सकते हैं,
जैसे – रेल्वे टिकिट बुक करना,
किसी स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करना,
ईमेल से डाक्यूमेंट्स का आदान प्रदान,
रोजगार सम्बन्धी जानकारी,
अस्पताल में अपॉइंटमेंट बुक करना।

अधिक डाटा सुरक्षित करने की सुविधा

कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में बहुत अधिक मात्रा में डाटा को आसानी से सुरक्षित रखा जा सकता है, और इसे कभी भी और कहीं भी उपयोग किया जा सकता है।

शिक्षकों का प्रशिक्षण

बेहतर शिक्षा के लिए बेहतरीन शिक्षकों का होना आवश्यक है,
और कंप्यूटर की मदद से शिक्षकों को लगातार प्रशिक्षित किया जा सकता है।

शिष्य के लिए शिक्षक जरुरी होता है और शिक्षक के लिए हमेशा नई नई जानकारियाँ लेना बहुत आवश्यक है जो की computer education का benefit है।

अन्य फायदे

यदि Advantages of computer education या अन्य फायदे के बारे में देखें,
तो आप पाएंगे की भविष्य को देखते हुए कंप्यूटर की जानकारी ही नहीं बल्कि कुशल अभ्यास की जरुरत है।
कंप्यूटर के अच्छे जानकर की मांग हर क्षेत्र में है।

एवं कुशल इंजीनियर को बड़ी बड़ी कंपनियां तलाशती है।
एक अच्छे लैब टेक्निशन, डिज़ाइनर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेबसाइट डिज़ाइनर, एंड्राइड ऐप डेवलपर, टैली अकॉउंटेंट आदि की जरुरत हमेशा बाजार में बनी रहती है।

आपको जरुरत है तो अपनी रूचि के आधार पर किसी एक क्षेत्र में अच्छी शिक्षा लेने की और अभ्यास करके कुशलता हासिल करने की।

आपको Advantages of computer education की जानकारी पसंद आई हो, तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें, ताकि वे भी इस कंप्यूटर युग में आगे बढ़ सकें।

कंप्यूटर से जुड़ी और अधिक जानकरी के लिए क्लिक करें

इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top